spot_img

विधानसभा चुनाव में टिकट का फैसला नेतृत्व करेगा : कौशिक

HomeCHHATTISGARHविधानसभा चुनाव में टिकट का फैसला नेतृत्व करेगा : कौशिक

भिलाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (DHARAMLAL KAUSHIK) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट का फैसला नेतृत्व ही करेगा। अभी किसी के लिए भी टिकट पक्का होने जैसी बात कहना उचित नहीं है। मोदी सरकार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान में स्थिति यह है कि देश में किसी भी राज्य में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का मॉडल सफल नहीं है।

भैयाजी यह भी देखे: निजी हॉस्टल में दूषित पानी से 39 बीमार, एक युवती की मौत

किसानों के समक्ष खाद – बीज का संकट

पूर्व विस अध्यक्ष कौशिक ने एक सवाल के जवाब में कहा वर्तमान में किसानों को खाद व बीज के संकट का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार की दिलचस्पी किसानों के हित में नहीं है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (DHARAMLAL KAUSHIK) सावन के तीसरे सोमवार को भाजपा नेता दया सिंह के आमंत्रण पर भिलाई आए थे। इस अवसर पर उन्होंने सपरिवार पावर हाउस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।