spot_img

छत्तीसगढ़ एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा: चीफ जस्टिस रमणा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा: चीफ जस्टिस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति एन वी रमणा (Chief Justice NV Ramana) हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,रायपुर के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

उन्होंने कहा (Chief Justice NV Ramana)  कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में देश में एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है। चीफ जस्टिस एन वी रमणा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि वो प्रदेश को एक नई दिशा की तरफ लेकर जा रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: दुर्ग विवि में इस सत्र भी नहीं हो पाएगी यूटीडी की शुरुआत

दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हैं. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति तथा हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विधि मंत्री मोहम्मद अकबर एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित रहे।