बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (BILASPUR NEWS) में बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन को पिस्टल दिखाकर मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकाबपोश लुटेरों ने बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन को पिस्टल दिखाकर धमकाया और उससे मोबाइल लूटकर भाग निकले। हालांकि आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने रात में ही तीन बदमाशों को पकड़ लिया। घटना सरकंडा थाने की है।
रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी में रहने वाला निखिल कुमार कैवर्त्य (18) सरकंडा के मुक्तिधाम चौक स्थित बिजली दुकान में काम करता है। वह सरकंडा में ही किराए के मकान में रहता है। मंगलवार (BILASPUR NEWS) को वह कारगिल विजय दिवस पर रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित समारोह में लाइट लगाने गया था। वहां से रात करीब 12 बजे काम खत्म होने के बाद वह अपने मैनेजर अजय चौहान की बाइक को लेकर सरकंडा स्थित दुकान आ रहा था।
भैयाजी यह भी देखे: अब घर बैठे इलाज करा सकेंगे SECL कर्मचारी
तीन नकाबपोश ने पिस्टल दिखाकर मांगे रुपए
अभी वह सरकंडा के मुक्तिधाम चौक के पास पहुंचा था। तभी नकाबपोश तीन लड़कों ने उसे रोक लिया और पिस्टल दिखाकर रुपए मांगे। रकम नहीं होने पर युवकों ने उसका मोबाइल लूट लिया। इस बीच एक युवक ने उसकी बाइक से चाबी निकालकर सड़क पर फेंक दी और भाग निकले।
मोबाइल मांगकर मालिक को दी सूचना
निखिल ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। फिर मोबाइल मांग कर अपने मालिक और मैनेजर को बताया। फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने दो नाबालिग के साथ सरकंडा के खानबाड़ा निवासी लुटेरे राज यादव (18) को पकड़ लिया।
नकली पिस्टल बरामद
पुलिस ने तीनों बदमाश लड़कों से पूछताछ की। उन्होंने डरा-धमकाकर (BILASPUR NEWS) रुपए मांगने और नहीं देने पर मोबाइल लूटने की जानकारी दी। उनके पास से पुलिस ने लूटी हुई मोबाइल, पिस्टल जैसे लाइटर और चिड़ीमार पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने लूट के केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।