spot_img

छत्‍तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में मिले 633 नए मरीज

HomeCHHATTISGARHछत्‍तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (CORONA) की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 633 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 373 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है। वहीं, छत्‍तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल करीब तीन हजार से अधिक एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : मंदिर तोड़ने के मामले में BSP पर FIR

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन (CORONA)  के मुताबिक बुधवार को 15 हजार 486 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 633 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, रायपुर में तेजी से बढ़ रहे काेरोना संक्रमण से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ गई है। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 116, दुर्ग में 93, राजनांदगांव में 58, कोरबा में 45, जांजगीर-चांपा में 39, बालोद, बेमेतरा और बिलासपुर में 38-38 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत दर्ज की गई।