दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI) की ED के सामने पेशी होनी है। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले भी ED सोनिया गांधी को समन भेज चुकी है, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सोनिया ने ED से समय मांगा था।
सोनिया गांधी इससे पहले ED की नोटिस पर 8 जून, 11 जून और 23 जून को नहीं पहुंची थी। कांग्रेस ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के समय को टालने की मांग की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार को अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। ED घर जाकर भी सोनिया गांधी का बयान ले सकती थी, जैसा पहले भी होता आया है। लेकिन सरकार के कानून विपक्ष के लिए बदल जाते हैं।
भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रपति चुनाव : मुर्मू की जीत तय, पहली बार विजय जुलूस निकलेगा
ED की टीम राहुल से कर चुकी है 40 घंटे की पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही ED पूछताछ कर चुकी है। ED ने उनसे करीब 40 घंटे की पूछताछ की थी। अब सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI) पेश होंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच में शामिल होने के लिए पेश होना पड़ रहा है।
राहुल-प्रियंका भी ED दफ्तर तक साथ जाएंगे
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मां के साथ ED दफ्तर तक जाएंगे। वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और CLP को दिल्ली बुलाया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय के बाहर पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी है। कार्यालय के दोनों गेट पर हैवी बैरिकेडिंग की गई है। दिल्ली पुलिस के साथ ही रिजर्व फोर्स को भी रखा गया है।
50 सवालों की सूची के साथ पूछताछ करेंगे ED के अधिकारी
ED सूत्रों की मानें तो एजेंसी ने सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI) से पूछताछ के लिए दो असिस्टेंट डायरेक्टर और एक महिला असिस्टेंट डायरेक्टर की ड्यूटी लगाई है। सोनिया से ED ने पूछताछ के लिए 50 से अधिक सवाल तैयार किए हैं। राहुल गांधी से पूछताछ में सामने आई बातों को भी ED ने अपने सवाल में शामिल किए हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ED के अधिकारी सोनिया गांधी को अपने साथ वकील को लाने की अनुमति देंगे या नहीं।