spot_img

Exclusive : परिवहन विभाग ने बैरियर से कमाए 12 करोड़, बढ़त का दावा…

HomeCHHATTISGARHExclusive : परिवहन विभाग ने बैरियर से कमाए 12 करोड़, बढ़त का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने साल 2022 के शुरूआती चार महीनों में ही अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित बैरियर से 12 करोड़ से ज़्यादा की कमाई है। विभाग ने ये भी दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में सूबे के 16 बैरियर में से 14 की कमाई में इज़ाफ़ा हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : “गोधन न्याय योजना” की दूसरी सालगिरह, CM ने हितग्राहियों को दिए…

दरअसल विधानसभा में विधायक कुलदीप जुनेजा ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से इस संबंध में सवाल किया था। जुनेजा ने ये पूछा था कि “क्या परिवहन मंत्री ये बताएंगे कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित बैरियर से दिनांक 1 फरवरी, 2022 से दिनांक 31 मई, 2022 की अवधि में परिवहन विभाग को कितना राजस्व प्राप्त हुआ ?

यह राजस्व दिनांक 1 फरवरी, 2021 से दिनांक 31 मई, 2021 की अवधि में प्राप्त राजस्व की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक है या कितना प्रतिशत कम है ? जुनेजा ने परिवहन मंत्री से इस समयावधि में सबसे कम राजस्व वाले बैरियर की भी जानकारी मांगी।

जिसके लिखित जवाब में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित बैरियर से दिनांक 1 फरवरी, 2022 से दिनांक 31 मई, 2022 की अवधि में परिवहन विभाग को कुल 12,32,30,432/- रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जवाब में ये भी बताया गया है कि इस समयावधि में शंख, छोटामानपुर एवं चांटी बैरियर से सबसे कम राजस्व प्राप्त हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : धमतरी के दौरे पर CM के सलाहकार प्रदीप शर्मा, सीमार्ट और…

परिवहन मंत्री अकबर ने विधायक जुनेजा को साल 2022 की उक्त अवधि में प्राप्त राजस्व की साल 2021 के साथ एक तुलनात्मक रिपोर्ट भी सौपी। इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 16 परिवहन बैरियर में से 14 की कमाई में वृद्धि दर्ज़ की गई है। देखिए आंकड़ें…