spot_img

मानसून सत्र का तीसरा दिन: राहुल बोले- संसद में चर्चा न कराना असंसदीय

HomeNATIONALमानसून सत्र का तीसरा दिन: राहुल बोले- संसद में चर्चा न कराना...

दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) पर हमला बोला है। ईरानी ने कहा- राहुल की संसद में उपस्थिति 40% है और वो दूसरों पर चर्चा नहीं कराने का आरोप लगा रहे हैं।

ईरानी ने कहा- राहुल गांधी, जिनका राजनीतिक इतिहास इस बात से भी दिखता है कि वो देश में कब हैं और देश के बाहर कब हैं। ये उनकी पार्टी के लिए भी चिंता का विषय बन जाता है। उनसे मैं कहना चाहती हूं कि वो संसद की प्रोडक्टिवटी पर अंकुश लगाने की बार-बार कोशिश न करें।

भैयाजी ये भी देखे : चीन ने डोकलाम के पास बना लिया नया गांव, सैटेलाइट इमेज से खुलासा

राहुल ने चर्चा से भागने के लिए केंद्र पर साधा था निशाना

राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर लोकसभा में चर्चा (RAHUL GANDHI)  से भागने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा- तेल के दाम बढ़ रहे, महंगाई बढ़ रही है, लेकिन सरकार इस पर चर्चा नहीं करना चाहती है। राहुल ने कहा- संसद में चर्चा नहीं कराना भी असंसदीय है।

महंगाई पर हंगामे की वजह से नहीं चल सका है सदन

पिछले दो दिन से विपक्षी पार्टियां लगातार महंगाई (RAHUL GANDHI)  पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रही हैं, जिस वजह से सदन नहीं चल सका है। मंगलवार को सदन में गांधी मूर्ति के पास कांग्रेसी सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया।