दिल्ली। IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (LALIT MODI) ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्विटर पर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से शादी होने का ऐलान किया। उन्होंने सुष्मिता को बेटर हाफ बताया। मीडिया में खबर चली तो पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद अपनी सफाई में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी।
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता के साथ प्रोफाइल फोटो लगाई
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ।
भैयाजी ये भी देखे : बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए 5,461 यात्री, गुरूवार को 5 मौत दर्ज़
1994 में मिस यूनिवर्स, 96 में बॉलीवुड डेब्यू
सुष्मिता सेन (LALIT MODI) को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या में देखा गया था, जिसे पिछले साल इंटरनेशनल एम्मीज में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
सुष्मिता ने रोहमन को ढाई साल डेट किया
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का दिसंबर 2021 में ही ब्रेकअप हुआ है। दोनों ने (LALIT MODI) ढाई साल तक डेट किया, लिव-इन में रहे। सुष्मिता से रोहमन 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता जहां 47 साल की हैं। वहीं, रोहमन 32 साल के हैं। रोहमन से पहले उनका कई हस्तियों के साथ नाम जुड़ा। इनमें विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, वसीम अकरम, ऋतिक भसीन और मुद्दसर अजीज का नाम शामिल है।