रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर के द्वारा 28 अगस्त 2022 को एक आम सभा आहूत की गई है। इस आम सभा का उद्देश्य संगठन के नए पदाधिकारियों का निर्वाचन करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के महामंत्री विजय अग्रवाल ने कहा कि “अग्रवाल सभा रायपुर समाज के हित में विगत कई वर्षों से काम करते आ रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : महिला ने कांग्रेस नेता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप…पुलिस ने दर्ज़…
संगठन के द्वारा अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन पूरी लगन और निष्ठा के साथ किया जाता रहा है। चूँकि संगठन को एक नेतृत्व की आवश्यकता होती है, ऐसे में अग्रवाल सभा रायपुर के वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चूका है।”
जिनके स्थान पर नए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 28 अगस्त को रायपुर के श्री अग्रसेन धाम छोकरा नाला में एक आम सभा का आयोजन किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : भूपेश कैबिनेट : बढ़ेगा CM, मंत्री समेत सभी विधायकों का वेतन,…
जिसमें सभा के संविधान अनुसार अध्यक्ष पद के लिए ध्वनि मत या फिर हाथ उठाकर अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। यदि इस प्रक्रिया से निर्वाचन संपन्न नहीं हो पाता तब की स्तिथि में अग्रवाल सभा के संविधान के अनुरूप निर्वाचन की घोषणा कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।