spot_img

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, ट्रांसफर से बैन हटने की उम्मीद

HomeCHHATTISGARHभूपेश कैबिनेट की बैठक आज, ट्रांसफर से बैन हटने की उम्मीद

 

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की एक अहम बैठक आज होने वाली है। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से इस महत्वपूर्ण बैठक की शुरूआत होगी। बैठक में ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने पर भी सरकार विचार कर सकती है। ऐसे में राज्य के कर्मचारियों के लिए उम्मीद की किरण एक बार फिर से जगी है। इधर ट्रांसफर पर बैन खुलने की मांग करने वाले तमाम कर्मचारी संगठनों के लिए ये बैठक अहम मानी जा रही है।

वहीं आज की कैबिनेट मीटिंग में भूपेश सरकार सूबे की मछुआ नीति को मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा भी कुछ संशोधन विधेयकों पर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है। जिसकी तैयारी भी आज की बैठक में सीएम बघेल टटोलेंगे।