दुर्ग। कोतवाली थाने में तैनात एक ASI की दिल का दौरा पड़ने की वज़ह से जान चली गई। ये हादसा तब हुआ जब वो अपने क्वाटर में था। दौरा पड़ने के तत्काल बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भैयाजी ये भी देखे : बाढ़ में बह गया पुलिया के लिए बनाया गया डायवर्सन, आधी…
कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोतवाली में तैनात ASI अभय शर्मा को तक़रीबन 12 बजे दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनके परिजन और साथियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए फौरान अस्पताल ले जाया जा रहा था।
भैयाजी ये भी देखे : CGMSC चेयरमेन पहुंचे आत्मानंद स्कूल, निमार्ण में लेटलतीफी पर भड़के
इसी बीच रस्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी, अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ASI अभय शर्मा छवनी थाना परिसर में बने पुलिस क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते थे।