बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (BILASPUR NEWS) स्थित व्यापार विहार के नए आयकर कार्यालय बिल्डिंग के सामने मेन रोड में चार पहिया गाड़ी के अंदर जमीन दलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है।
दो दिन पहले से वह घर से गायब था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसकी मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस जांच में जुट गई है। तारबाहर पुलिस को गुरुवार की सुबह व्यापार विहार के पास चारपहिया गाड़ी में लाश होने की सूचना मिली।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों 18 हजार 375 नए केस
पुलिस मौके पर गई और पहचान सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर (BILASPUR NEWS) आनंद नगर निवासी प्रवीण खूंटे पिता चंद्रभान (26)के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपनी गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। रिपोर्ट मिलने के बाद उसकी मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस जांच में जुट गई है।