spot_img

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया इस्पात मंत्रालय का चार्ज, कहा-आत्मनिर्भर बनेगा भारत

HomeNATIONALज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया इस्पात मंत्रालय का चार्ज, कहा-आत्मनिर्भर बनेगा भारत

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली के उद्योग भवन में नागरिक उड्डयन मंत्री के अपने मौजूदा प्रभार के अलावा केन्द्रीय इस्पात मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इस्पात मंत्रालय के सचिव संजय सिंह ने मंत्रालय में उनका स्वागत किया।

भैयाजी ये भी देखे : कल “अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी,…

इस्पात मंत्रालय का नया कार्यभार संभालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री और देश के उनमें दर्शाए गए विश्वास और अपेक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। मंत्री ने कहा, “यह सब जानते हैं कि इस्पात क्षेत्र राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र को अपनी उच्चतम क्षमता तक ले जाना है, ताकि यह आत्मानिर्भर भारत की परिकल्पना के तहत विकास का एक मजबूत इंजन बन सके।”

सिंधिया राज्यसभा में सांसद के रूप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री हैं। वह पांच बार से संसद सदस्य हैं और इसमें उनके लोकसभा में चार कार्यकाल (2002-04, 2004-09, 2009-14 और 2014-19) शामिल हैं। सिंधिया ने 2002 में जनसेवा शुरू की।

भैयाजी ये भी देखे : LPG गैस सिलेंडर के बढ़ती कीमतों के खिलाफ महिला कांग्रेस का…

2008 में उन्होंने दूरसंचार, डाक और आईटी राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। 2009 में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के रूप में और फिर 2012 में बिजली राज्यमंत्री का पद संभाला। सिंधिया के पास अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और अमेरिका की ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री है।