spot_img

Train Cancel : अब 7 से 20 जुलाई तक 18 ट्रेने हुई रद्द, OHE वर्क बताई गई वजह

HomeCHHATTISGARHBILASPURTrain Cancel : अब 7 से 20 जुलाई तक 18 ट्रेने हुई...

 

रायपुर। रेलवे ने एक बार फिर 18 ट्रेनों को सीधे रद्द (Train Cancel) कर दिया है। ये ट्रेनें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग समेत कई स्टेशनों से होकर गुजरती थी। एक मुश्त 28 गाड़ियों को रद्द करने के सम्बंध में रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास का हवाला दिया।

दअरसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य किया जाना है। ये काम 07 जुलाई से 20 जुलाई, 2022 तक किया जायेगा। रेल प्रशासन का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। जिसके लिए कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित (Train Cancel) रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

Train Cancel : ये 18 गाड़ियां हुई रद्द

1) दिनांक 07 से 20 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 08 से 21 जुलाई, 2022 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3) दिनांक 09 एवं 16 जुलाई, 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4) दिनांक 10 एवं 17 जुलाई, 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5) दिनांक 07 एवं 14 जुलाई, 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6) दिनांक 10 एवं 17 जुलाई, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

7) दिनांक 10 एवं 17 जुलाई, 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8) दिनांक 13 एवं 20 जुलाई, 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9) दिनांक 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10) दिनांक 08, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11) दिनांक 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12) दिनांक 11, 13, 18 एवं 20 जुलाई, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13) दिनांक 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14) दिनांक 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15) दिनांक 12 एवं 19 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16) दिनांक 14 एवं 21 जुलाई, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17) दिनांक 07 से 20 जुलाई, 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18) दिनांक 08 से 21 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।