spot_img

कन्हैयालाल हत्याकांड: सीआईडी एसएसबी के ASP निलंबित, जयपुर में होगा प्रदर्शन

HomeNATIONALकन्हैयालाल हत्याकांड: सीआईडी एसएसबी के ASP निलंबित, जयपुर में होगा प्रदर्शन

उदयपुर। उदयपुर हत्याकांड (KANHAIYA HATYAKAND) को लेकर जयपुर में हिंदू संगठनों की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही उदयपुर व जयपुर में इंटरनेट सेवाएं शाम तक बहाल हो सकती हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड के पांचवें दिन रविवार को उदयपुर में कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील दी गई है। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे। इसके बाद कर्फ्यू जारी रहेगा। उदयपुर और जयपुर में रविवार (KANHAIYA HATYAKAND) को भी इंटरनेट बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है। गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जयपुर में NIA कोर्ट में पेश किया गया। इनके साथ दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ की भी पेशी हुई।

भैयाजी ये भी देखे : एक हजार के बदले एक्सिस बैंक को देना होगा 4.44 लाख, उपभोक्ता फोरम ने दिया आदेश

चारों आरोपियों को देर रात जयपुर ले आई NIA

जयपुर में NIA कोर्ट में पेशी के बाद शनिवार रात मोहम्मद रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद और दाे अन्य मोहसिन और आसिफ को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल (KANHAIYA HATYAKAND)  में शिफ्ट किया गया। देर रात NIA टीम चारों आरोपियों को वापस जयपुर ले गई। NIA टीम आज दिल्ली ले जा सकती है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर सौंपा है।

BJP कनेक्शन की हो सकती है जांच

हत्याकांड से जुड़े मामले में BJP का कनेक्शन सामने आने के बाद रविवार को रियाज से जुड़े नेताओं से पूछताछ और जांच हो सकती है। मामले को लेकर ATS और SIT जांच कर सकती है। साथ ही, कुछ अन्य आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है। संभावना यह भी है कि चश्मदीदों से भी जांच एजेंसियां मुलाकात करेंगी।