spot_img

उदयपुर की घटना के विरोध में कल छत्‍तीसगढ़ बंदः विश्व हिंदू परिषद काे व्यापारी संगठनों ने दिया समर्थन

HomeCHHATTISGARHउदयपुर की घटना के विरोध में कल छत्‍तीसगढ़ बंदः विश्व हिंदू परिषद...

रायपुर। उदयपुर (RAIPUR NEWS) की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने दो जुलाई को प्रदेशव्यापी बंद की घोषणा की है। विहिप के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने बताया कि उदयपुर, हरियाणा के परवल और अन्य राज्यों में जिस तरह एक समुदाय विशेष द्वारा हिंदुओं की हत्या की जा रही है, हिंदू समाज को डराने का प्रयास किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू समाज ऐसी किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है।

भैयाजी ये भी देखे : एक हजार के बदले एक्सिस बैंक को देना होगा 4.44 लाख, उपभोक्ता फोरम ने दिया आदेश

उदयपुर में जिस तरह कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हुई, उससे मानवता कलंकित हुई है। इसी के विरोधस्वरूप प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। चौधरी (RAIPUR NEWS) ने समस्त हिंदू समाज, स्वयंसेवी संगठनों और व्यापारी संगठनों से इस प्रदेशव्यापी बंद में शामिल होने, उसका समर्थन कर अपना व्यवसाय बंद रखने की अपील की है, ताकि सरकार और प्रशासन को कड़ा संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसमें अंकुश लगाने के लिए सरकार और प्रशासन से अपील की है।