spot_img

मंत्रालय और संचालनालय में अधिकारियों की 100 प्रतिशत – कर्मचारियों की 50 प्रतिशत होगी उपस्थिति

HomeCHHATTISGARHमंत्रालय और संचालनालय में अधिकारियों की 100 प्रतिशत - कर्मचारियों की 50...

रायपुर। राज्य शासन ने मंत्रालय और संचालनालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नई गाइड लाइन जारी (Order) की है। नई गाइड लाइन के अनुसार अब मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अनुभाग अधिकारी और उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति और शेष कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति रहने का निर्देश दिया है ।

पूर्व में कोविड-19 की वजह से मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर (Order) के हिसाब से अधिकतम एक तिहाई से कार्य करने के निर्देश जारी किया गया था। सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा (Order) गया है। बस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना व्यवहारिक नहीं हो पाने के कारण अधिकारियों-कर्मचारियों को यथासंभव निजी वाहनों से कार्यालय आने को हितकर बताया है।