रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बी.कॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/ में जाकर विस्तृत परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस बार बी.कॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) परीक्षा का परिणाम कुल 99.41 फीसदी रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : लद्दाख के लिए निकले रायपुर के राइडर्स, ट्रैफिक रूल अवेयरनेस का…
इस परीक्षा में कॉल 8598 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 8547 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। बी.कॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) की परीक्षा में 7 विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है, यह 7 विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। वही कुल 22 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है, और 35 छात्र इस परीक्षा में गैरहाज़िर थे।