spot_img

घर में घुसा तेंदुआ, ग्रामीण ने ताला बंद करके दी वन विभाग को सूचना

HomeCHHATTISGARHBASTARघर में घुसा तेंदुआ, ग्रामीण ने ताला बंद करके दी वन विभाग...

कोंडागांव। छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव (KONDAGAV NEWS) जिले मांकड़ी जनपद के ग्राम लुभा नयापारा के एक घर में तेंदुआ घुस गया है। तेंदुए को घुसते देख ग्रामीणों ने उस घर को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

भैयाजी यह भी देखे: देश के पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में BSP का सरिया, ये भूकंप और जंगरोधी भी

कोंडागांव वन विभाग के अ​धिकारियों ने बताया, कि तेंदुआ के घर में घुसने की घटना सुबह 6 बजे की है। स्थानीय ग्रामीणों ने फोन करके उसकी जानकारी दी थी। जानकारी मिलने पर ​एक्सपर्ट (KONDAGAV NEWS) की मौजूदगी में तेंदुआ को पकड़ने की तैयारी चल रही है। सुरक्षा की दृ​ष्टि से पुलिस को तैनात किया गया है। तेंदुआ जिस घर में बंद है, उसके आस पास रहने वाले लोगों को सुर​क्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। वन और पुलिस की टीम तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में जुट गई है।