जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (JANJGIR NEWS) स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी शासकीय स्कूल में छात्रों के बीच गैंगवार हो गई। छात्रों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। स्कूल के मैदान में दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा गया। अब इसका वीडियो वायरल है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रों के बीच मारपीट क्यों हुई है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात जरूर कह रही है।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर शहर में स्थित आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल परिसर (JANJGIR NEWS) में छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों के दो गुट बन गए और मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से छात्रों ने बेल्ट निकाल ली और एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। इस दौरान कुछ छात्रों को लात-घूंसों से भी पीटा गया। हालांकि यह छात्र इसी आत्मानंद स्कूल के हैं या किसी अन्य के, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
दो दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो
फिलहाल मारपीट का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल है, हालांकि पुलिस जानकारी से इनकार कर रही है। उसे किसी तरह की शिकायत भी नहीं मिली है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू का कहना है कि अभी वीडियो और मारपीट के बारे में नहीं पता था, लेकिन अब जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के आधार पर उसमें दिख रहे छात्रों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सप्ताह भर पहले इसी तरह के गैंगवार में हुई थी चाकूबाजी
जांजगीर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। सप्ताह भरी (JANJGIR NEWS) पहले भी 16 जून की रात जांजगीर के कलेक्ट्रेट चौक में ऐसे ही गैंगवार हुई थी। इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए मैसेज को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद समझौता के नाम पर बुलाकर युवक को चाकू मार दिया। वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। इसमें 2 नाबालिग हैं। जबकि एक अभी तक फरार है।