spot_img

ACCU ने गुम हुए 50 लाख के मोबाइल ढूंढकर दिए रायपुरवासियों को, मोबाइल पाने वाने लोगों ने कहा थैंक्यू सर

HomeCHHATTISGARHACCU ने गुम हुए 50 लाख के मोबाइल ढूंढकर दिए रायपुरवासियों को,...

रायपुर। राजधानी में गुम हुए और लूटे हुए मोबाइल की तलाश एसीसीयू (RAIPUR NEWS) की टीम लगातार मिल रही ​शिकायतों के बाद कर रही थी।

भैयाजी ये भी देखे : अंबिकापुर में अब इकोकार्डियोग्राफी की सुविधा, बड़े शहर जाने से मिलेगा निजात

वरिष्ठ अ​धिकारियों के निर्देश पर बीते कुछ माह से कार्रवाई करते हुए 50 लाख के मोबाइल एसीसीयू की टीम ने बरामद किया था। वरिष्ठों के निर्देश पर राजधानीवासियों को रविवार (RAIPUR NEWS)  को रायपुर पुलिस ने 200 मोबाइल वितरित किए है। गुम हुए मोबाइल वापस पाकर राजधानीवासियों ने पुलिस अ​धिकारियों को धन्यवाद कहा और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। अफसरों ने मोबाइल वितरण के दौरान गुम मोबाइलों की लगातार तलाश जारी रखने की बात कही है।