रायपुर। राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) के कमल विहार इलाके में असामाजिक तत्वों का आतंक है। गुरुवार की रात बेटे के साथ कार से जा रहे एक अफसर के साथ कुछ युवकों ने हाथापाई की, और कार में तोडफ़ोड़ की। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है। घटना करीब 9 बजे की है। कमल विहार सेक्टर-4 रहवासी सेंट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर अनिल नंदनवार अपने बेटे के साथ कार से घूमने के लिए निकले थे।
थोड़ी दूर आगे मुख्य मार्ग पर 4-5 लडक़े शराबखोरी कर रहे थे। नंदनवार (RAIPUR NEWS) ने गाड़ी रोककर सडक़ से हटने के लिए कहा। ताकि वो आगे जा सके। लेकिन युवकों ने ऐसा करने से मना कर दिया। बाद में सभी नशे में धुत लडक़े कार के नजदीक आ गए, और उनसे गाली-गलौज करने लगे। नंदनवार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो उनके साथ हाथापाई की, और कार में तोडफ़ोड़ की। बाद में वहां से किसी तरह निकलकर नंदनवार टिकरापारा थाना पहुंचे, और उन्होंने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।