spot_img

बिजली कटौती के विरोध में भाजपाइयों का हंगामा, अफसरों को भेंट किए प्लास्टिक के पंखे और मोमबत्ती

HomeCHHATTISGARHBILASPURबिजली कटौती के विरोध में भाजपाइयों का हंगामा, अफसरों को भेंट किए...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (BILASPUR NEWS) में आए दिन बिजली गुल होने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली ऑफिस का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप बिजली वितरण कंपनी के अफसरों को प्लास्टिक के पंखे और मोमबत्ती भेंट किए। साथ ही बेवजह बिजली कटौती बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

भैयाजी यह भी देखे: Weather Alert : छत्तीसगढ़ के बस्तर और दुर्ग में पहुंचा मानसून, रायपुर में थोड़ा…

शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध (BILASPUR NEWS)  में भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। उन्होंने अशोक नगर स्थित सब स्टेशन का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। कहा कि बिना आंधी-तूफान आए विभाग के अफसर कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी ट्रांसफार्मर सुधारने के बहाने अलग-अगल इलाकों में बिजली बंद कर देते हैं। शहर में एक तरह से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है।

ज्ञापन के साथ भेंट किए प्लास्टिक के पंखे और मोमबत्ती

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल (BILASPUR NEWS)  के निर्देश पर उत्तर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस का घेराव करने के बाद असिस्टेंट इंजीनियर डोमेंद्र साहू को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्हें प्लास्टिक के पंखे और मोमबत्ती भी भेंट किए। पदाधिकारियों ने बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।