spot_img

बाल श्रम निषेध सप्ताह : बच्चों को काम कराने वाले सावधान, हो रही सरप्राइज़ चेकिंग

HomeCHHATTISGARHBASTARबाल श्रम निषेध सप्ताह : बच्चों को काम कराने वाले सावधान, हो...

कोंडागांव। जिले के होटल, ढाबा,रेस्टोरेंट, किराना दूकान, रईसमिल, कोल्डस्टोरेज समेत तमाम व्यापारिक संस्थानों में बाल श्रम को रोकने के लिए जिला प्रशासन की एक ज्वाइंट टीम जाँच पड़ताल कर रही है। ये जाँच अभियान बाल श्रम निषेध सप्ताह अभियान के तहत कोंडागांव में चलाया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : कल से शुरू होगा शाला प्रवेशोत्सव, स्कूलों में की जा रही…

इस दौरान दुकान मालिकों एवं संस्था के संचालकों को समझाइश दी गई, की कोई भी बाल श्रमिक संस्था में नियोजित ना करें। वहीं जिन संस्थाओं में ऐसे श्रमिक भी थे जो दिखने में कम उम्र के लग रहे थे, ऐसे लोगों के आयु दस्तावेज मंगवा कर सत्यापन किया गया।

इस अभियान तहत जो भी बाल श्रमिक नियोजित करेगा, उसे श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बालकों के बाल कल्याण समिति के माध्यम से पुनर्वास किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : सभी गौठानों की होगी ग्रेडिंग, निष्क्रिय गौठानों को सक्रिय बनाने कलेक्टर…

इस दल में रूपेश कुमार उप पलिस अधीक्षक, नरेंद्र सोनी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, निर्मल कुमार सोरी उप निरीक्षक, गजेन्द्र पटेल, उमेश कुमार मरापी, हरिलाल मरकाम, योगेश कुमार श्रीवास, जिला बाल संरक्षण इकाई, सिंधु नाथ मंडल कल्याण निरीक्षक, श्रम विभाग एवम् चाइल्ड लाइन की टीम उपस्थित रहे।