spot_img

कल से शुरू होगा शाला प्रवेशोत्सव, स्कूलों में की जा रही व्यापक तैयारियां

HomeCHHATTISGARHकल से शुरू होगा शाला प्रवेशोत्सव, स्कूलों में की जा रही व्यापक...

अंबिकापुर। जिले के स्कूलों में 16 जून से 15 जुलाई के मध्य शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। करीब एक माह तक चलने वाले शाला प्रवेशोत्सव के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर,एवं जिला स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : सभी गौठानों की होगी ग्रेडिंग, निष्क्रिय गौठानों को सक्रिय बनाने कलेक्टर…

कोविड संकरण के कारण पिछले दो वर्ष शला प्रवेशोत्सव वृहद रूप में नहीं मनाया जा सका था। दो वर्ष बाद वृहद रूप में शाला प्रवेशोत्सव मनाने उत्सव का माहौल है। प्रवेशोत्सव के पूर्व विद्यालय स्तर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, शाला परिसर में प्रिंट रिच वातावरण, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं मध्यान्ह भोजन आदि हेतु सभी आश्यक तैयारियां की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रवेश उत्सव के अवसर पर नव प्रवेश बच्चों एवं उनके अभिभावकों, नियमित अध्य्यनरत विद्यार्थी, शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चे, शाला प्रबंधन समिति एवं विद्यालय से जुड़े विभिन्न समितियों के सदस्य, कोरोना के दौरान बच्चां को सीखने में सहयोग देने वाले सदस्य, अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ी माताएं,

स्थानीय स्तर पर सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के आयोजन में विशेष कार्यक्रम की अवधि दो घंटे की होगी जिसमे राष्ट्रगान, राज्यगीत, अतिथियों का स्वागत, मुख्यमंत्री एव शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन, नव प्रवेशित बच्चो का स्वागत किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : दिल्ली से लौटकर आज शाम राहुल साहू से मिलने पहुंचेंगे सीएम…

आने वाले सत्र की शुरुआत से ही बच्चों के साथ एक लक्ष्य बनाकर अधिक मेहनत करते हुए विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां प्रारम्भ करने की ठोस पहल की जा रही है। इसकी शुरुआत परिणाममूलक स्वरूप में प्रवेश उत्सव का आयोजन करते हुए किया जा रहा है।