जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल में गिरा राहुल कुछ ही देर में बाहर आएगा। राहुल के रेस्क्यू बनाए गए टनल तक अब सेना के जवान तैयारियों में जुट गए है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की पूरी यूनिट भी यहाँ बोरवेल से उसे निकालने के लिए जुटी हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : अस्पताल से लौट कर फिर राहुल के रेस्क्यू में जुटे जांजगीर…
राहुल अब से कुछ ही देर में बाहर आ सकता है, यहाँ से उसे सीधे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने मौके पर मेडिकल एक्पर्ट और डॉक्टर्स की एक टीम के साथ एंबुलेंस तैयार रखा हुआ है। राहुल की मां को भी एंबुलेंस में बैठा दिया गया है। बच्चे के बाहर निकलते ही सीधे अस्पताल रवाना कर दिया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : Video Breaking : कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल की पुलिस हिरासत…
मालूम हो कि सुरंग के भीतर काम तेजी से चल रहा है। बेस बना लिया गया है। बहुत ही सावधानी से कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। एक समय राहुल द्वारा जूस नहीं पीने व प्रतिक्रिया नहीं देने से सभी की चिंताएं बढ़ गई थीं। अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार, उसने खुद से ही कुछ खाने की मांग इशारे के जरिए की है।