spot_img

बाल संप्रेक्षण गृह का मेन गेट खोलकर भागे तीन आरोपी, सुरक्षा में फिर चूका प्रबंधन

HomeCHHATTISGARHबाल संप्रेक्षण गृह का मेन गेट खोलकर भागे तीन आरोपी, सुरक्षा में...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंधमारी जैसे अब आम बात हो गई है। हर महीने सूबे के किसी न किसी जिले में बाल संप्रेक्षण गृह से नाबालिक होने की वज़ह से अपनी सज़ा यहाँ काट रहे अपराधी और आरोपी की भागने की खबर मिलती है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “संजू के दुल्हनिया” 8 जुलाई को होगी रिलीज़, एक एएसपी ने लिखी कहानी…

इस बार महासमुंद जिले के संप्रेक्षण गृह की पुख़्ता सुरक्षा को धधा बताते हुए तीन आरोपी फ़रार हो गए है। तगड़ी सुरक्षा के इंतज़ामात बताते वाले मातहतों पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे है कि फरार हुए तीनों आरोपी मेन गेट का दरवाज़ा खोलकर भागे है। ये तीनों महासमुंद जिले के ही रहने वाले है, जिन्हें चोरी समेत दीगर अपराधों के लिए यहाँ दाखिल किया गया था।

भैयाजी ये भी देखे : पंचायत चुनाव : जनपद सदस्य के लिए 18, सरपंच के लिए 251, पंच के लिए 544 के नामांकन वैध

इन तीनों में से एक शातिर ने तीसरी मर्तबा बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को धधा बता कर फरार होने में कामयाब हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीनों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। बाल प्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने कोतवाली थाने को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी पड़ताल भी शुरू कर दी है।