spot_img

ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मुसलमानों से माफी मांगने को कहा

HomeNATIONALठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मुसलमानों से माफी मांगने को...

ठाणे। आज सुबह ठाणे पुलिस (THANE POLICE) की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई। वेबसाइट हैक करने वाले ने ऑफिशियल पेज पर लिखा- “बार-बार इस्लाम और पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक बातें कही जाती हैं इसलिए यह वेबसाइट हैक कर चेतावनी दी जाती है। जल्द से जल्द दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगो।’

भैयाजी यह भी देखे: राहुल गांधी ED दफ्तर रवाना: पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे, कल की तरह ही पैदल मार्च करके जांच एजेंसी के ऑफिस जाने की तैयारी

यह चेतावनी ‘one hat cyber team’ नाम के हैकर की तरफ से दी गई है। ठाणे पुलिस (THANE POLICE) की अधिकारिक वेबसाइट पर सभी मामलों की संवेदनशील जानकारी स्टोर की जाती हैं। फिलहाल वेबसाइट अंडर मेंटेनेंस है। इसे रिस्टोर करने की कोशिश की जा रही है।