spot_img

राहुल गांधी ED दफ्तर रवाना: पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे, कल की तरह ही पैदल मार्च करके जांच एजेंसी के ऑफिस जाने की तैयारी

HomeNATIONALराहुल गांधी ED दफ्तर रवाना: पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे, कल की तरह...

दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में आज राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। राहुल अपने घर से ED ऑफिस के लिए रवाना हो गए हैं।

पहले वह कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे इसके बाद ED ऑफिस पहुंचेंगे। कांग्रेस मुख्यालय से वह कल की तरह ही पैदल मार्च करके जांच एजेंसी के ऑफिस जाने की तैयारी में है। आपको बता दे, कि जांच एजेंसी ने सोमवार को राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ED के अफसर से कहा कि ‘क्या रात को यही रोकने का इरादा है। यदि हां, तो मैं डिनर के बाद आऊं।’ सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखी। उनसे कुछ पेपर्स भी मांगे गए हैं। राहुल कई बार एजेंसी के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। इसके चलते उन्हें मंगलवार को दोबारा बुलाया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: नाजायज बच्चे का भी पिता की प्रॉपर्टी पर हक: सुप्रीम कोर्ट

ED ने पूछा- 50 लाख के शेयर के लिए पैसे कैसे जुटाए?

  • आपकी संपत्ति कहां-कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?
  • AJL में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
  • यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?
  • क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
  • AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
  • AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
  • आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
  • AJL की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
  • शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?
  • टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
  • AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?
  • नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?
  • सुबह करीब 3 घंटे पूछताछ हुई थी

ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं

इससे पहले राहुल सोमवार सुबह पूरे दमखम के साथ ED दफ्तर आए। ED के अफसरों ने उनसे 50 से ज्यादा सवाल किए। इससे पहले कांग्रेस ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। सुबह से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मे जगह-जगह राहुल के पोस्टर लगा दिए थे। जिस पर लिखा था- ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। देश के अन्य हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को शाम 5.30 बजे पार्टी दफ्तर बुलाया।

हिरासत में लिए गए नेताओं से मिलने पहुंचीं प्रियंका

पुलिस ने सोमवार को राहुल गांधी के साथ ED ऑफिस जा रहे नेताओं को हिरासत में ले लिया था। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल हैं। प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचकर इन नेताओं से मुलाकात की थी।