spot_img

पूर्व IAS और BJP नेता ओ पी चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज़, शेयर किया था फ़र्ज़ी वीडियो

HomeCHHATTISGARHBILASPURपूर्व IAS और BJP नेता ओ पी चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज़,...

कोरबा। पूर्व IAS और भाजपा नेता ओ पी चौधरी के खिलाफ कोरबा जिले की पुलिस ने FIR दर्ज किया है। चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियों शेयर किया था जिस पर ये अपराध दर्ज़ किया गया है। इस मामलें में अब कोरबा पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : सीएम ने नायब तहसीलदार और सोसायटी के कर्मचारी को…

गौरतलब है कि 18 मई 2022 को भाजपा नेता ओ पी चौधरी ने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियों में सैकड़ों लोग कोयला खदान क्षेत्र से अवैध तरीके से कोयला निकालते दिखाई दे रहे है। चौधरी ने इस वीडियों को कोरबा जिले के गेवरा माइंस का होना बता कर खुलेआम कोयला चोरी और माफिया राज़ जैसे आरोप भी मढ़े थे।

भैयाजी ये भी देखे : Video : 10वीं की टापर ने कहा बनना चाहती हूं IAS…

जिसके बाद से ही कोरबा जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। इसी बीच इस वीडियो को फर्जी होना बताकर थाना बांकी मोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव ने एक शिकायत दर्ज़ कराई। इस शिकायत और वीडियों की सत्यता की जाँच पड़ताल के बाद अब इस मामलें में पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओ पी चौधरी के खिलाफ धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।