बीजापुर। बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तोयनार से जिला बल, डीआरजी एवं छसबल 19/सी का संयुक्त बल अभियान पर मोरमेड की ओर निकली थी।
भैयाजी ये भी देखे : बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर फिल्म “द लीजेंड ऑफ लॉर्ड बिरसा”…
पेट्रोलिंग के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ पर अपना नाम रामलू दुर्गम, मोरमेड महारपारा थाना तोयनार का होना बताया।
बारिकी से पुछताछ पर आरोपी ने बताया गया कि “नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादी सहयोगी के साथ मिलकर माओवादी सामग्री नेशनल पार्क एरिया में सप्लाई किया करता था।” पुलिस ने पकड़े गये माओवादी सहयोगी की निशानदेही पर
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ की बेटी की राजस्थान कोटा में हत्या, मुख्यमंत्री भूपेश ने…
माओवादी वर्दी कपड़ा 150 मीटर, 04 माओवादी वर्दी, 10 नग जिलेटीन राड, 20 मीटर कार्डेक्स वायर एवं टिफिन बम बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध थाना तोयनार में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।