spot_img

राष्ट्रपति चुनाव : 776 सांसद और 4,033 विधायक डालेंगे वोट, ज़ारी हुआ कार्यक्रम

HomeNATIONALराष्ट्रपति चुनाव : 776 सांसद और 4,033 विधायक डालेंगे वोट, ज़ारी हुआ...

नई दिल्ली। भारत के अगले राष्ट्रपति का चुनाव (Presidential election) 18 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ज़ारी किए पटवारी परीक्षा के परिणाम,…

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव (Presidential election) कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 29 जून होगा।

नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई होगी। अगर जरूरत पड़ी तो 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी। राज्य सभा के महासचिव इस चुनाव के लिए रिटनिर्ंग ऑफिसर होंगे।

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्य विधानसभाएं शामिल होती हैं। संसद और राज्य विधानसभा के मनोनीत सदस्य और विधान परिषद के सदस्य मतदान के पात्र नहीं हैं।

भैयाजी ये भी देखे : इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्टअप कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ का जलवा, मिले चार…

Presidential election : 776 सांसद और 4,033 विधायक

राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसद और 4,033 विधायक मतदान करेंगे। वोटों का कुल मूल्य (वैल्यू) 10,86,431 है। विधायकों के वोटों की वैल्यू 5,43,231 और सांसदों के वोटों की वैल्यू 5,43,200 है। 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुए थे और परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया गया था।