नई दिल्ली। भारतीय टीम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20) का सामना करेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रमुख खिलाड़ियों के आराम देने का बचाव किया है।
भैयाजी ये भी देखे : फिल्म “रेजिना” का फर्स्ट लुक ज़ारी, मिडिल फिंगर और पिस्टल दिखा रही ऐक्ट्रेस सुनैना
दरअसल भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों का खेल नहीं दिखेगा। जिसे लेकर तरह तरह की बातें कहीं जा रही थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (IND vs SA T20) के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व पारंपरिक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए हेड कोच द्रविड़ ने बताया कि आखिर क्यों भारत ने कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया, जो देश के नंबर-1 क्रिकेटर भी हैं।
कोच द्रविड़ ने कहा “रोहित शर्मा हमारे सभी प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह गलत होगा कि हम सभी से हर समय उपलब्ध रहने की उम्मीद करें। हम उन्हें फिट और तरोताजा देखना चाहते हैं। ऐसा समय आएगा जब हम अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देंगे।”
द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम की नजरें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बेहतर शुरूआत करने पर लगी हैं। उन्होंने कहा “हम अच्छी शुरूआत पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपने टॉप-3 को जानते हैं। अगर हाई स्कोरिंग मैच रहा, तो हम चाहेंगे कि वो पूरे समय स्ट्राइक रेट बरकरार रखे। मगर कुछ रोचक मैच भी हो सकते हैं।
हमारे पास टॉप-3 में क्वालीटी है, जो रन बना सकते हैं।” गौरतलब है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
IND vs SA T20 के यहाँ होंगे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : IND vs SA T20 : भारतीय टीम ने नेट प्रेक्टिस में बहाया पसीना, इन पर टिकी नज़र…
इसके बाद 12 जून को कटक, इसके बाद 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापत्तनम, 17 जून को राजकोट में मुकाबले खेले जाएंगे। निर्णायक मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा।