spot_img

ईएसआईसी की मल्टी टास्किंग स्टाफ मेन्स परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHईएसआईसी की मल्टी टास्किंग स्टाफ मेन्स परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ मेन्स परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है।

खबरों के अनुसार बिहार के दिनेश यादव की जगह मनीष परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया है। टाटा कंसल्टेंसी में आपरेशन एक्जीक्यूटिव रूपेश वर्मा ने सेंटर इंचार्ज की हैसियत से दस्तावेज जांच में आरोपित को पकड़ा है। दोनों आरोपित दिनेश और मनीष बिहार के रहने वाले हैं।

भैयाजी ये भी देखे : 163 किमी चलकर आए लोग, कहा- उजड़ने नहीं देंगे जंगल, जहां जितने पेड़ काटे गए, उतने ही पौधे लगाएं

इससे पहले भिलाई में आयोजित प्री परीक्षा में आरोपी दिनेश की जगह मनीष ने बैठकर परीक्षा पास की थी। पुलिस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। राज्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं (RAIPUR NEWS)  में ठेका लेकर मुन्ना भाई बनकर पास कराने वाला गिरोह सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। आरोपितों से पूछताछ में हो और भी कई बड़े राजफाश सकते है। डीडी नगर थाना पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई की है।