spot_img

अब मेल-एक्सप्रेस में भी मिलेगा जनरल टिकट: 16 गाड़ियों में तत्काल लागू

HomeCHHATTISGARHBILASPURअब मेल-एक्सप्रेस में भी मिलेगा जनरल टिकट: 16 गाड़ियों में तत्काल लागू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से रेलवे (BILASPUR NEWS) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब राहत की खबर आ रही है। रेलवे बोर्ड ने जहां 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दी है, वहीं अब एक्सप्रेस ट्रेनों में फिर से जनरल टिकट की सुविधा शुरू की जा रही है। इस सुविधा को रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में बंद किया था। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 112 ट्रेनों के आरक्षित कोच में जनरल टिकट की सुविधा देने का फैसला लिया है। इनमें 16 एक्सप्रेस ट्रेनों में यह व्यवस्था तत्काल लागू हो जाएगी, बाकी ट्रेनों में जून और जुलाई तक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

भैयाजी ये भी देखें : मनी लॉन्ड्रिंग में सोनिया-राहुल को ईडी का समन

जून और जुलाई के पहले सप्ताह तक होगा शेड्यूल

रेल अफसरों ने बताया कि यात्रियों (BILASPUR NEWS) की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल करने का फैसला लिया गया है। बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 76 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी शीघ्र ही जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जारी आदेश के तहत 28 ट्रेनों में अभी से ही तत्काल प्रभाव से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है।

इसी तरह बाकी बचे अन्य ट्रेनों में अलग- अलग आगामी तिथियों में ये सुविधा बहाल होती जाएगी। जिसमें 2 जून से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक शेड्यूल के के हिसाब से बाकी सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी ये सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे के इस आदेश के बाद उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा करते हैं।

SERC के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरती हैं

जिन ट्रेनों में सुविधा दी जाएगी, वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (BILASPUR NEWS) के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। जनरल टिकट सुविधा नहीं होने के कारण यात्री इन एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे थे और उन्हें परेशानी हो रही थी। जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद अब यात्री अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से जोन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले की तरह जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

जनरल टिकट इन गाड़ियों में तत्काल प्रभाव से लागू

  • 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
  • 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
  • 12251 यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस
  • 12771 सिकंदराबाद-रायपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
  • 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
  • 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 18204 कानुपर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस
  • 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर
  • 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 3 जून से 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस
  • 4 जून से 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 5 जून से 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति
  • 15 जून से 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • 17 जून से 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस
  • 29 जून से 11039 महाराष्ट्र एक्सप्रेस
  • 29 जून से 12105 विदर्भा एक्सप्रेस
  • 30 जून से 22648 कोचुवेली- कोरबा एक्सप्रेस
  • 3 जुलाई से 22844 पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट
  • 2 जुलाई से 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार
  • 30 जून से 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
  • 4 जुलाई से 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
  • 3 जुलाई से 22620 तिरुनवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 6 जुलाई से 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर सुपरफास्ट
  • 29 जून से 12850 पुणे-बिलासपुर सुपरफास्ट
  • 4 जुलाई से 12852 चेन्नई-बिलासपुर सुपरफास्ट
  • 1 जुलाई से 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
  • 3 जुलाई से 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई से 22939 हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट