धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी (DHAMTARI NEWS) में एक किसान के खेत में ग्रामीणों ने पीतल का वर्षों पुरानी पीतल की गुंडी (घड़ा) देखी। घटना की जानकारी पुलिस में दी। गुंड़ी को खोलकर देखा तो उसमें एक नारियल व कौड़ी भरा हुआ था। पुलिस व ग्रामीण इसे जादू-टोना मान रही है। फिलहाल पुलिस ने इसे थाना में लाकर जांच कर रही है।
भैयाजी ये भी देखें : हिंदू युवक की हत्या के बाद चित्तौड़गढ़ में तनाव, शहर में धारा 144 लागू
करेलीबड़ी चौकी प्रभारी एसआइ संतोष साहू ने बताया कि 31 मई की सुबह ग्राम नवागांव बुड़ेनी के किसान छबिराम निषाद के खेत में एक सालों पुराना पीतल का गुंडी ग्रामीणों ने देखा। घटना (DHAMTARI NEWS) की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुंडी को उठाया तो उसका वजन करीब 25 किलो था। गुंडी के अंदर कौड़ी व एक नारियल भरा हुआ था। ग्रामीण इसे अंधविश्वास के चलते हंडा मान रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस गुंडी को जब्त कर थाना लाकर इसकी जांच में जुट गई है।