spot_img

जम्मू के कद्दावर नेता प्रो. भीम सिंह का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

HomeNATIONALजम्मू के कद्दावर नेता प्रो. भीम सिंह का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी...

नई दिल्ली। जम्मू के कद्दावर नेता और पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रो. भीम सिंह का निधन हो गया। 80 वर्षीय प्रो. सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ दिनों से वह जम्मू के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे।

भैयाजी ये भी देखे : AIIMS Raipur में सात माह के बच्चे के दिल का ऑपरेशन,…

वहीं इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राजनीतक गलियारे में शोक की लहर छा गई। प्रो. भीम सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे। बाद में वह जम्मू के हक की मजबूत आवाज बने। उन्होंने अपने बल पर अपनी विशेष पहचान बनाई।

इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रो. भीम सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि प्रो. भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

भैयाजी ये भी देखे : तंबाकू से मुक्ति के लिए 25 जिला अस्पतालों में टोबैको सिसेशन सेंटर, 1946 लोगों ने छोड़ा नशा

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा “प्रो. भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वे बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान थे। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”