spot_img

Breaking : रायपुर SSP ने 4 थानेदारों का किया तबादला, राजेंद्रनगर थाना गई योगिता

HomeCHHATTISGARHBreaking : रायपुर SSP ने 4 थानेदारों का किया तबादला, राजेंद्रनगर थाना...

रायपुर। रायपुर के थानों में थानेदारों में फिर एक बार फेरबदल किया गया है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यह फेरबदल किया है। जिसमें 4 निरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है। इस नई पदस्थापना में योगिता बाली खापर्डे को डीडी नगर थाना से राजेंद्र नगर थाना का प्रभारी बनाया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : Video : जब सीएम भूपेश से नहीं देखे गया एक बेटी का रोना…पोछें आंसू…की मदद…

वहीं कुमार गौरव साहू को थाना प्रभारी खम्हारडीह से हटाकर डीडी नगर थाने की कमान सौंपी गई है। इसी तरह अजाक थाना प्रभारी विजय यादव को थाना खम्हारडीह में बतौर थानेदार तैनाती दी गई है। वहीं यातायात में तैनात कृष्णचंद सिदार को अजाक थाने में नियुक्त किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।