ढाका। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय विमानों को आहिस्ते आहिस्ते शुरू किया जा रहा है। अब बांग्लादेश के लिए हवाई सेवाएं खोलने का फैसला भारत ने लिया है। वहीँ बांग्लादेश की तरफ से भी इस पर सहमति जताई गई है। इसके पहले ही बांग्लादेशियों के लिए ऑनलाइन वीजा आवेदन सेवाओं को भारत ने फिर से शुरू कर दिया था। अब 28 अक्टूबर से दोनों निकटतम पड़ोसी देशों के बीच उड़ान सेवा शुरू की जा रही है।
भैयाजी ये भी पढ़े : हवाई अड्डों पर चेक इन काउंटर के लिए भी देना होगा सर्विस चार्ज
भारत ने वायरस फैलने के डर से इन उड़ानों को पिछले करीब 8 महीने पहले बंद कर दिया था। ये उड़ानें 5 भारतीय शहरों को ढाका से जोड़ेंगी। इसे लेकर ढाका में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को ट्वीट भी किया था।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण बांग्लादेश (सीएएबी) के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल एम. मफीदुर रहमान ने कहा कि “शुरूआत में दोनों देशों के लगभग 5,000 यात्री हर हफ्ते उड़ान भर सकेंगे। वहीं यात्रियों को किसी तीसरे देश के लिए उड़ान भरने की सुविधा नहीं होगी। साथ ही यात्रियों को उड़ान भरने से पहले कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य होगा।”
नौ श्रेणियों में ऑनलाइन वीजा
9 अक्टूबर को बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए ऑनलाइन वीजा आवेदन सेवाओं को फिर से शुरू किया था। जिसके तहत अब, चिकित्सा, व्यवसाय, रोजगार, पत्रकार और राजनयिक सहित नौ श्रेणियों में वीजा दिया जा रहा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : दुनिया में सबसे खराब आबोहवा वाला शहर बना ढाका, दूसरे नंबर पर लाहौर
भारत के इन शहरों से जुड़ाव
इधर भारत और बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश की तीन एयरलाइन कंपनियां एक हफ्ते में 28 उड़ानों का संचालन करेंगी। वहीं 5 भारतीय एयरलाइन कंपनियां भी 28 उड़ानें संचालित करेंगी। भारत के दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई से ढाका के बीच उड़ानें संचालित होंगी।