spot_img

कला जत्था के ज़रिए गांवों में हो रहा है शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार

HomeCHHATTISGARHकला जत्था के ज़रिए गांवों में हो रहा है शासकीय योजनाओं का...

धमतरी। शासन विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत नाचा दल के कलाकार कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न गांवों में प्रचार-प्रसार रहे हैं, जिसे बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इसी कड़ी में कला जत्था द्वारा आज कुरूद के ग्राम हंचलपुर, गातापार को.,

भैयाजी ये भी देखें : कल प्रदेशभर में “झीरम श्रद्धांजलि दिवस” का आयोजन, GAD ने जारी…

भेण्डरा और नगरी के घठुला, सिहावा, बोरई तथा धमतरी के छाती, सिवनीखुर्द और भटगांव में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ज्ञात हो कि 25 मई को कुरूद के ग्राम कोर्रा, सिलौटी, सेमरा सी., नगरी के आमगांव, घुरावड़, बेलरगांव और मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मेघा, कुण्डेल एवं नवागांव में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।