spot_img

संस्कृत विद्यामण्डलम के परिणाम ज़ारी,12वीं में अन्नपूर्णा, 10वीं में कृष्णकांत प्रथम

HomeCHHATTISGARHसंस्कृत विद्यामण्डलम के परिणाम ज़ारी,12वीं में अन्नपूर्णा, 10वीं में कृष्णकांत प्रथम

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित वर्ष 2021-2022 की पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल 9वीं,

भैयाजी ये भी देखें : नगर निगमों को पहली बार वार्डवार मिली राशि, सड़क नाली समेत कई काम में होगा खर्च

10वीं एवं हायर सेकेण्डरी 11वीं,12वीं) का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम में 96.45 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। मंत्री डॉ. टेकाम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 के मुख्य परीक्षाएं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाईन मोड़ में आयोजित की गई थी। कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 9वीं) में कुल 723 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 405 बालक और 318 बालिकाएं शामिल हैं।

कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) में कुल 669 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 393 बालक और 276 बालिकाओं ने परीक्षा दी। कक्षा 10वीं में 186 बालक और 209 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 202 बालक और 63 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी और 8 बालक और एक बालिका तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11वीं) में कुल 788 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 461 बालक और 327 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में कुल 701 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 434 बालक और 267 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा 12वीं में 339 बालक और 231 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 110 बालक और 40 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी में एक बालक उत्तीर्ण हुआ है।

भैयाजी ये भी देखें : क्वाड शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी बोले, Quad एक सकारात्मक एजेंडा लेकर…

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम के सचिव राजेश कुमार सिंह, सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू, आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी महासमुन्द के आचार्य कोमल, राजीव लोचन संस्कृत विद्यालय राजिम के आचार्य संतोष शर्मा, दूधाधारी मठ रायपुर के आचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी सहित संस्कृत विद्यालमण्डलम् के अधिकारी-कर्मचारी और आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी महासमुन्द के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।