spot_img

दुर्ग में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट का गठन, CSP नसर सिद्दीकी को सौंपा गया नेतृत्व

HomeCHHATTISGARHदुर्ग में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट का गठन, CSP नसर सिद्दीकी...

भिलाई। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव (DURG NEWS) ने जिले में अपराध और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन कर दिया है। निरीक्षक संतोष मिश्रा सीएसपी नसर सिद्दकी के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जिले में अपराध को कम करने के लिए दो अलग-अलग विंग का गठन किया है। इसमें पहली साइबर यूनिट और दूसरी प्रापर्टी ऑफेंस एंड हीनियस ऑफेंस होगी। साइबर यूनिट में कुल 9 अधिकारी कर्मचारी कार्य करेंगे। वही प्रॉपर्टी ऑफेंस एंड हीनियस ऑफेंस में 33 अधिकारी कर्मचारियों की टीम कार्य करेगी। पुलिस मुख्यालय रायपुर ने कुछ महीने पहले 4 मार्च 2022 को ही दुर्ग जिले में क्राइम ब्रांच का गठन करने की अनुमित दे दी थी।

भैयाजी ये भी देखें : शहर से लगे फदहाखार के जंगल में लगी आग, ड़ेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल

तत्कालीन एसपी बद्री नारायण मीणा प्रमोशन लिस्ट जारी (DURG NEWS) होने के चलते किसी प्रकार के विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। उनका कहना था कि उनके बाद जो भी एसपी जिले में आएगा वह क्राइम ब्रांच का गठन करेगा। इसी के चलते दुर्ग जिले में क्राइम ब्रांच का गठन नहीं हो पाया था। जबकि उसी आदेश के साथ-साथ राजधानी रायपुर में गठन कर दिया गया था।

क्राइम ब्रांच की इन्हें दी गई जिम्मेदारी

जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग जिले में उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दकी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही ACCU का प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा को बनाया गया है। इस टीम में 9 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें सहायक उप निरीक्षक शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक सुरेश चौबे, आरक्षक निखिल साहू, आरक्षक विजय शुक्ला, जावेद खान, विक्रांत यदु, अभय राय और आरती सिंह शामिल हैं।

33 की टीम

इस टीम में पूर्ण बहादुर, रुमनलाल सोनवानी, राजकुमार दिवाकर, अनूप शर्मा, संतोष गुप्ता, जुगनू सिंह, पन्नेलाल, मो.शमीम, शाहबाज खान, उपेन्द्र यादव, पंकज चतृवेदी, जगजीत सिंग, मो.फारुख, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, केशव साहू, तिलेश्वर राठौर, अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मढ़रिया, रिंकू सोनी, अनिल सिंह, एवन बंछोर, नरेन्द्र सहारे, रमेश पाण्डेय, डी.प्रकाश,राकेश अन्ना, अरविंद मेढ़े, विजय पासवान,गोवर्धन चौहान,कोमल राजपूत,अश्वनी यदु,राजकुमार चन्द्रा और अमित दुबे शामिल हैं।