बिलासपुर। राज्य शासन ने प्रदेश (BILASPUR NEWS) के 13 किशोर न्यायालयों में (चेयरमैन) न्यायधीशों की नियुक्ति कर दी है। इसमें बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कवर्धा, कोंडागांव, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा व जशपुर राजस्व जिले के किशोर न्यायालय में बतौर चेयरमैन कामकाज करेंगे।
भैयाजी यह भी देखे: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, जारी हुआ ये नया आदेश
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव भुवनेश यादव ने बच्चों की सुरक्षा व देखरेख एक्ट 2015 के तहत गठित किशोर न्यायालय के लिए न्यायध्ाीशों की नियुक्ति (BILASPUR NEWS) आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत बलौदाबाजार किशोर न्यायालय में मृणालिनी कातुलकर, बिलासपुर राजेश्वरी सूर्यवंशी, धमतरी सीमा प्रताप चंद्रा, दुर्ग जनार्दन खरे, जशपुर अनिल कुमार चौहान, कांकेर शंकर कश्यप, कवर्धा दीप्ति सिंह गौर, कोंडागांव भूपेश कुमार बसंत, रायगढ़ सतप्रीतकौर छाबड़ा, रायपुर अपूर्वा डांगी, जशपुर विवेक गर्ग व सरगुजा किशोर न्यायालय के लिए खिलेश्वरी सिन्हा की नियुक्ति की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग में किशोर न्यायालय के लिए नियुक्त न्यायधीशों को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया गया है।