spot_img

कोरोना बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में आज 2070 लोग ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज

HomeCHHATTISGARHकोरोना बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में आज 2070 लोग ठीक होने के बाद...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 1894 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं आज 2070 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जिनमें 305 मरीज अस्पताल से और 1772 मरीज होम आइसोलेशन से है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोनो संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 26 हज़ार 750 एक्टिव केस है। अब तक छत्तीसगढ़ में 1478 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में दुर्ग जिले से 67, राजनांदगांव से 119, बालोद से 71,बेमेतरा से 19, कबीरधाम से 30, रायपुर से 144, धमतरी से 70, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 56, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 92, रायगढ़ से 176, कोरबा से 159, जांजगीर-चांपा से 118, मुंगेली से 22,  गौरेला पेंड्रा मरवाही से 28,सरगुजा से 39, कोरिया से 38,सूरजपुर से 46,बलरामपुर से 179,जशपुर से 54, बस्तर से 56,कोंडागांव से 15,दंतेवाड़ा से 35, सुकमा से 50, कांकेर से 64, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 43 व अन्य राज्य से 3 मरीजों की पहचान हुई है।