बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (BILASPUR NEWS) में परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स की गाड़ी से पिछले एक साथ 12 मोबाइल पार कर दिया गया। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटना से परेशान स्टूडेंट्स बुधवार को थाना पहुंचे और मोबाइल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना तारबाहर थाने की है।
इन दिनों स्कूलों में CBSE की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। CBSE ने शहर के स्कूलों का सेंटर बदल दिया है। लिहाजा, तारबाहर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के परीक्षा के लिए रेलवे स्कूल को सेंटर बनाया गया है। यहां दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स भी परीक्षा दे रहे हैं। बुधवार को उनका 5 वां पेपर था। जिसमे हिंदी विषय की परीक्षा देने छात्र परीक्षा सेंटर पहुंचे थे। गेट नंबर वन में स्टूडेंट्स की गाड़ियों को बाहर ही रोक दिया गया। लिहाजा, स्टूडेंट्स कैम्पस के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर परीक्षा देने चले गए। लौटने पर उन्हें एक साथ कई स्टूडेंट्स के मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली।
भैयाजी यह भी देखे: राज्यपाल का ट्विटर हैंडल हैक!
गाड़ी की डिक्की में रखे थे मोबाइल
स्टूडेंट्स ने बताया कि स्कूल में उन्हें बैग और मोबाइल (BILASPUR NEWS) ले जाने नहीं दिया जाता। ऐसे में उन्होंने मोबाइल को अपनी अपनी गाड़ी की डिक्की के अंदर डाल दिया था। दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने उनके पर्स और मोबाइल के साथ ही गाड़ियों को भी प्रतिबंधित कर दिया था।
डिक्की तोड़ कर पार किया मोबाइल
दोपहर साढ़े बारह बजे जब स्टूडेंट्स परीक्षा देकर बाहर निकले तब उनकी गाड़ी की डिक्की टूटी हुई थी। उसके अंदर रखे मोबाइल भी गायब मिले। एक साथ कई स्टूडेंट्स की गाड़ी की डिक्की तोड़कर मोबाइल चोरी करने की जानकारी मिलते ही स्टूडेंट्स के बीच हड़कम्प मच गया।
थाने पहुंचकर दर्ज कराया केस
छात्रों ने अपने अपने मोबाइल (BILASPUR NEWS) की आसपास तलाश की और स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत की। लेकिन, प्रबंधन ने पल्ला झाड़ लिया और स्टूडेंट्स की शिकायत तक नहीं सुनी। पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्टूडेंट्स बोले- पहले भी हुई मोबाइल चोरी
छात्रों ने बताया कि CBSE दसवी और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही है। रेलवे स्कूल परिसर से इससे पहले भी मोबाइल चोरी की घटनाएं हो चुकी है। उनके भी गाड़ी की डिक्की का लॉक तोड़कर इसी तरह मोबाइल चोरी की गई है। लेकिन, अब तक चोरों का कुछ पता नहीं चल सका है।