spot_img

BREAKING: अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों पर भी असर

HomeCHHATTISGARHBREAKING: अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों पर भी असर

रायपुर। इंडियन रेलवे छत्तीसगढ़ के यात्रियों (RAIPUR NEWS) की परेशानी में लगातार इजाफा कर रहा है। पिछले डेढ़ महीने में अलग-अलग तारीखों में 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं।

ताजा मामला सबसे ज्यादा भरी रहने वाली ट्रेनों में से एक हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से जुड़ा है। रेलवे ने हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द (RAIPUR NEWS)  कर दिया है। इसके अलावा 3 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। 21 से 23 मई के बीच ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर: CM के दौरे की तैयारियों के लिए थी बैठक,…

रेलवे के रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर रेल स्टेशन को तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को ब्लाॅक लेकर किया जा रहा है। इसके लिए दिनांक 21 एवं 22 मई 2022 को ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कुछ गाडियों (RAIPUR NEWS)  का परिचालन प्रभावित रहेगा। बता दें कि छत्तीसगड़ से चलने व गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को पिछले डेढ़ महीने में रद्द किया गया है। इसमें लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल व मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। गर्मी की छुट्टियों में लगातार ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।