spot_img

IPL 2020 के मैच में खिला रहे थे सट्टा, लाखों की पट्टी के साथ तीन गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHIPL 2020 के मैच में खिला रहे थे सट्टा, लाखों की पट्टी...

रायपुर। IPL 2020 टूर्नामेंट में कल के मैच में सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। इससे लाखों की सट्टा पट्टी, नक़दी और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आज़ाद चौक थाना स्टाफ़ ने इस छापेमारी के दौरान तीन सटोरियों को दबोचा है।

सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि “मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स के मध्य चल रहे मैच में थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर चैक पास स्थित शुभ कदम के पीछे एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। जिस पर सायबर सेल और थाना आजाद चौक की ज्वाइंट टीम ने रेड की। रेड के दौरान तीन आरोपी लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते मिले जिनकी गिरफ़्तारी की गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

गिरफ़्तार हुए आरोपियों में राहुल खत्री, कुशल जैन एवं राकेश मेघानी सट्टा खिला रहे थे। साहू ने बताया कि पूछताछ में उक्त आरोपियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। इनके कब्जे से नगदी 33,500/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त किया गया है, और धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही की गई है।