spot_img

कोरोना अपडेट्स: 24 घंटे में 2897 नए संक्रमित

HomeNATIONALकोरोना अपडेट्स: 24 घंटे में 2897 नए संक्रमित

दिल्ली। देश में थोड़ी सी राहत के बाद बुधवार को डेली कोरोना (CORONA) मामलों में 26% और कोरोना से होने वाली मौत में 44% वृद्धि दर्ज की गई है।

बुधवार को कोरोना के 2897 नए केस, जबकि 54 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.74% हो गया है। पिछले 24 घंटे में 2908 लोग कोरोना से रिकवर हुए है, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 55 लाख के पास पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार के पास पहुंच गई है। सोमवार को 2288 नए केस आए थे और 10 मौत हुई थी। रविवार को 2893 नए केस मिले थे। जबकि शनिवार को 3765 नए मामले मिले थे।

भैयाजी ये भी देखे : साइक्लोन असानी : बंगाल की खाड़ी में पहुंचकर कमजोर पड़ेगा तूफान, तेज हवाओं का असर बना रहेगा

केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना (CORONA) से मरने वालों की कुल संख्या 54 है, जिसमें से 48 सिर्फ केरल में दर्ज की गई है, जबकि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके बाद कोरोना से कुल मौत के आंकड़े महाराष्ट्र में 1,47,849, केरल में 69,325, दिल्ली में 26,183, उत्तर प्रदेश में 23,511 हो गए हैं।

दिल्ली में मामले सबसे ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 970 नए केस (CORONA) और एक मौत दर्ज दी गई, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.34% रह गया है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 29,037 टेस्ट किए गए थे।

मध्यप्रदेश और राजस्थान कोरोना अपडेट

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 45 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस 10 लाख 42 हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जिसकी वजह से कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,735 पर ही बनी हुई है। पॉजिटिविटी रेट प्रति 100 टेस्ट के हिसाब से 0.5% है। राज्य में कोरोना के 7,763 टेस्ट किए गए।