spot_img

बड़ी ख़बर : राइस मिल संचालक के घर के अंदर रखी कार से उड़ा ले गए नौ लाख रुपए…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : राइस मिल संचालक के घर के अंदर रखी कार...

महासमुंद। महासमुंद के पिथौरा में एक व्यापारी के साथ 9 लाख रुपए की उठाईगिरी हो गई है। ये उठाईगिरी व्यापारी के घर से ही हुई है, जहां आरोपियों ने घर के भीतर कड़ी गाडी का शीशा तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है। इधर उठाईगिरी की सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : झीरम घाटी जाँच आयोग के काम काज़ पर…

जानकारी के मुताबिक राइस मिल संचालक चितरंजन चौधरी के साथ ये घटना हुई है। चितरंजन पिथौरा से लगे लहरौद कर्मचारी कॉलोनी में रहते है। उनका ग्राम कौड़िया के समीप एक राइस मिल है। चितरंजन धान का भुगतान करने बैंक से 9 लाख 20 हजार रुपये निकाल कर अपनी कार घर के अंदर ही खड़ी किया था। गाडी खड़ी करने के बाद वे अपने कमरे में गया थे।

भैयाजी ये भी देखे : रिपोर्ट : मनरेगा में रोजगार देने में राजनांदगांव ने मारी बाज़ी,…

इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने घर के भीतर घुस कर, कार का शीशा तोड़ कर पूरे रुपये निकाल कर भाग निकले। इधर जब चितरंजन अपने कमरे से बाहर आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है। वहीं महासमुंद के एसपी विवेक शुक्ला समेत तमाम आला अफसर भी मौके पर मौजूद है।