रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन चुनाव (PCC) को लेकर राजीव भवन में जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीआरओ) की बैठक हुई। इसमें प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवई ने सभी डीआरओ को 30 मई तक ब्लाक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया।
भैयाजी ये भी देखे : उड़ाने ज्यादा फिर भी दिल्ली-मुंबई का किराया सात हजार पार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी डीआरओ को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। संगठन चुनाव (PCC) में ब्लाक प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि, प्रदेश प्रतिनिधि और एआइसीसी प्रतिनिधि का मनोनयन होगा। जहां एक नाम आएगा, उसकी तत्काल घोषणा कर दी जाएगी। एक से ज्यादा नाम आने की स्थिति में चुनाव होगा। 25 से 30 मई के बीच डीआरओ जिलों का दौरा करेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस (PCC) के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, चीफ कोआडिनेटर प्रकाश सोनवाने, डीआरओ ललन कुमार, जयकरण वर्मा, विवेकानंद पाठक, जगदीश सैनी, हेमनत वागड़े, रविंद्र सेठी, सुनील कुमार सिंह, रमेश यादव, शमशेर आलम, प्रमोद सिंह, नरेश कुमार मिश्रा, वैद्यनाथ शर्मा, योगेंद्र सिंह योगी, संदीप चौधरी, राजीव चौधरी, उदय पुंडीर, नासीर परवेज, सुधीर सांडिल्य, अर्चना राठौड़ आदि मौजूद थे।